महराजगंज में नकली नमक का भंडाफोड़,कंपनी अधिकारियों ने पुलिस संग मारा छापा
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- जिले के घुघली थाना क्षेत्र के बल्लो गाँव में सोमवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब एक देश-प्रसिद्ध नमक कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस टीम के साथ एक गोदाम पर छापेमारी की। छापे के दौरान गोदाम से भारी मात्रा में नकली नमक बरामद हुआ। अधिकारियों ने बरामद नमक को कब्जे में लेकर सीधा घुघली थाने भेजा, जहाँ आगे की जाँच और कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
छापेमारी की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी मच गई। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से गाँव में संदिग्ध गतिविधियाँ चल रही थीं, लेकिन इतने बड़े पैमाने पर नकली नमक का भंडारण होगा, इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। पुलिस के अनुसार, यदि यह नकली नमक बाजार में पहुँचता तो लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ सकता था। घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने जानकारी दी कि कंपनी अधिकारियों की तहरीर पर छापेमारी की गई। नकली नमक को जब्त कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।इस कार्रवाई के बाद नकली खाद्य पदार्थ के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है और पुलिस की सख्ती की चर्चा पूरे क्षेत्र में तेज हो गई है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल